चम्पावत, अप्रैल 28 -- टनकपुर। राउमावि छीनीगोठ में वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच फॉरेस्ट फायर अवेयरनेस क्विज प्रतियोगिता हुई। यूसर्क के तत्वावधान में डायट लोहाघाट ने विद्यार्थियों को वनाग्नि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक बेचन यादव और शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने आग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। वन दरोगा रवि कुमार ने लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। यहां पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में पवन कुमार, दिगभूषण गोस्वामी, हिमानी बिष्ट, वन दरोगा चंद्रशेखर सकलानी, ओमप्रकाश संजय कुमार उमेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...