चम्पावत, मई 11 -- प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं वन क्षेत्राधिकारी देवीधुरा के नेतृत्व में धुनाघाट अनुभाग के अंतर्गत पाटी, ज़ौलमेल, धुनाघाट, पोखरी, खेतीखान, मानर आदि ग्राम क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत वन बीट अधिकारी कुमारी दीपा, महिपाल सिंह और कुंदन राणा की ओर से क्षेत्र में भ्रमण कर मेगाफोन के माध्यम से ग्रामवासियों को वनाग्नि से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया गया कि वनों में लगने वाली आग न केवल वनस्पति और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे मानव जीवन, कृषि भूमि और पारिस्थितिकी तंत्र पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...