पिथौरागढ़, अगस्त 13 -- वनाग्नि रोकथाम को लेकर आर्थिक सहायता न मिलने पर वन पंचायत संगठन ने आक्रोश जताया है। वन पंचायत संगठन का कहना है कि जिला योजना में उनके प्रस्तावों को भी प्राथमिकता नहीं दी गई है। बुधवार को वन पंचायत संगठन के सदस्य नगर के टकाना स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। वन पंचायत संगठन सदस्यों ने बताया कि वनाग्नि रोकथाम के लिए सभी ने मिलकर प्रयास किए। वनाग्नि रोकथाम को लेक जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने अति संवेदनशील क्षेत्रों को आर्थिक सहायता देने की बात कही। कहा कि प्रत्येक वन पंचायत को जिला योजना में तीन कार्य योजनाएं रखने को लेकर वार्ता हुई। तीन कार्ययोजनाओं में से प्रमुखता से एक कार्ययोजना को स्वीकृति देने का आश्वासन दिया। अभी तक न तो आर्थिक सहायता मिली है और न जिला योजना में कोई योजना प्रस्तावित हैं। वन पंचायत संगठन ने डीएम का...