चम्पावत, फरवरी 18 -- वनाग्नि में अंकुश लगाने में वन विभाग के सामने वाहनों की कमी बाधा बनेगी। दरअसल चम्पावत डिवीजन के तहत पांच वन रेंजर के पास वाहन नहीं है। इस वजह से आग की घटना होने पर मौके पर पहुंचने में अधिकारियों और कर्मचारियों को देरी होगी। वनाग्नि बुझाने में वाहनों की कमी विभाग के सामने बड़ी चुनौती होगी। चम्पावत वन प्रभाग में रेंजर के सात पद स्वीकृत हैं। इनमें इनमें चम्पावत, काली कुमाऊं, लोहाघाट, भिंगराड़ा, देवीधुरा, बूम और दोगाड़ी रेंज शामिल हैं। लेकिन इनमें से महज दो चम्पावत और देवीधुरा रेंजर के पास ही वाहन उपलब्ध हैं। जबकि पांच रेंजर बगैर वाहन के हैं। वाहन नहीं होने से वनाग्नि पर अंकुश लगाने और जंगल में गश्त करने में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि वन विभाग ने कुछ वाहन किराए पर लिए हैं। वर्तमा...