देहरादून, अप्रैल 29 -- वनाग्नि सीजन से पहले कैंपा फंड से वन विभाग को आठ वाहन दिए गए हैं। मंगलवार को वन मुख्यालय में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इन वाहनों से अतिक्रमण, अवैध कटान, अवैध शिकार एवं तस्करी रोकने के लिए संवेदनशील वन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जायेगी। जिससे वन अपराधों पर नियंत्रण और मजबूत होगा। ये भी कहा कि वनाग्नि प्रबंधन व वनाग्नि काल में फील्ड पैट्रोलिंग में ये वाहन काफी काम आएंगे। ताकि जल्द घटना स्थल पर पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि वनाग्नि प्रबंधन के लिए विभाग से बीस करोड, कैंपा से दस करोड़ रुपए का बजट मिला है। जबकि केंद्र से भी दस करोड़ का बजट मांगा गया है। उन्होंने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष और निवारण रेस्क्यू कार्यों में वाहन से त्वरित प्रतिक्रिया होगी।

हिंदी ह...