अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- अल्मोड़ा। बीते 28 साल से वनाग्नि से हो रहे नुकसान और परिणाम पर हो रही निबंध प्रतियोगिता के इस साल के विजेताओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया। लोक प्रबंध विकास संस्था की ओर से 24 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता हुई थी। शुक्रवार को भैंसोड़ी में हुए पुरस्कार समारोह में डीएफओ सिविल सोयम पीके धौलाखंडी ने कहा कि वनाग्नि से निपटने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे l संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के 463 बच्चों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में सलोनी भाकुनी, मध्यम वर्ग में आरती बिष्ट, कनिष्ठ वर्ग में पायल बिष्ट प्रथम रही। इनके अलावा द्वितीय, तृतीय आए बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...