चम्पावत, अप्रैल 14 -- लोहाघाट। ग्राम सभा पाटन पाटनी में जंगलों आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया । इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को वनाग्नि के खतरों और उससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान वन वीट अधिकारी हिमांशु ढेक ने ग्रामीणों को बताया कि गर्मी के मौसम में सूखी घास, पत्तियां और पेड़ आसानी से आग पकड़ सकते हैं, जिससे वन्य जीवों और वन संपदा को भारी नुकसान हो सकता है। बताया कि छोटी-सी लापरवाही, जैसे जंगल में जलती बीड़ी या सिगरेट फेंकना, बड़े हादसों का कारण बन सकती है। ग्रामीणों को वनाग्नि से बचाव के लिए जरूरी उपाय जैसे आग लगने की स्थिति में तुरंत सूचना देना, वन क्षेत्र में खुली आग न जलाना, और साफ-सफाई बनाए रखना आदि पर जोर दिया गया।इस दौरान मोहन पाटनी, सुभाष विश...