बोकारो, मई 16 -- करगली। कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा बैदकारो मौजा के चरकपनिया, कारो व बेरमो सहित अन्य गांव के महिला-पुरुषों ने गुरुवार को सीसीएल बीएंडके जीएम कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया। अध्यक्षता विस्थापितों के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव महतो ने की। कहा कि बैदकारो मौजा अंतर्गत चरकपनिया, रसबेड़वा टोला के कारो के समीप खुली खदान खोलने जा रहा है उसमें रैयतों की 75 एकड़ जमीन है एवं गैर मजरूआ जमीन है जो बिना किसी आम सभा कर फर्जी ढंग से दस्तावेज बनाकर माइंस खोलने की स्वीकृति ली गई है। जबकि रैयतों की जमीन एवं गैर मजरूआ जमीन पर घना जंगल है। वन अधिनियम 2006-07 में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत वन जनजाति अन्य जातियों के अधिकार क्षेत्र में है। ऐसे में इसे जांच पड़ताल कर आम सभा किया जाय। और जब तक जांच पड़ताल पूरा नहीं हो जाती है तब तक म...