हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । 10वीं बोर्ड परीक्षा में वनांचल विद्या मंदिर, कोर्रा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। सत्र 2025 के बोर्ड परिणाम में विद्यालय से 23 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी भैया बहन ए ग्रेड के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विद्यालय ने पिछले कई सालों से शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। विषयवार हिंदी में समा मुस्कान ने 94 अंक, आनंद ने 93 अंक, राजेश ने 90 अंक, अंग्रेजी में शानू ने 87, प्राची और पूजा ने 86, गणित में अनुज ने 91, आनंद ने 90, विज्ञान में अनुज ने 95, आनंद ने 93, राजेश ने 92 और सामाजिक विज्ञान में अनुज ने 92 और श्रुति ने 90 अंक प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी भैया बहनों और अभिभावकों को इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ...