धनबाद, सितम्बर 11 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। भागलपुर से रांची तक जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार से फुलारीटांड़ स्टेशन में स्थायी ठहराव प्रारंभ हो गया। ट्रेन के ठहराव की खबर के बाद अहले सुबह फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच के सदस्य व स्थानीय लोगों ने ट्रेन के चालक व गार्ड को बुके देकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से दस मिनट विलंब सुबह 5.10 बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। मौके पर दिलीप विश्वकर्मा, बबलू सिंह, ओमप्रकाश कुंवर, विश्वनाथ ठाकुर, शम्भूनाथ रवानी, प्रकाश यादव, दिनेश यादव आदि शामिल थे। चित्र परिचय-10 कतरास 13 ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड का स्वागत करते नागरिक

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...