पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। तिलभिटा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर वनांचल एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के मामले में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। अधिकारियों का दावा है कि इस गंभीर आपराधिक घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के इलाकों, रेलवे ट्रैक से सटे गांवों और संदिग्ध गतिविधियों वाले ठिकानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ट्रैक पर रखे गए लोहे के टुकड़े की बरामदगी, क्षतिग्रस्त स्लीपर और तकनीकी जांच रिपोर्ट को भी साक्ष्य के रूप में खंगाला जा रहा है। साथ ही, घटन...