चतरा, जून 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। वनांचल इंटर कॉलेज टंडवा के छात्र-छात्राओं का सत्र 2023-2025 में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित इंटमीडिएट की परीक्षा में परिणाम संतोष जनक रहा। छात्रा श्वेता रानी ने 79.8 प्रतिशत अंक लाकर वनांचल इंटर कॉलेज टंडवा की टॉपर बनी। वहीं ज्योति बिंदु ने 79.4 प्रतिशत के साथ दूसरा और सावंत कुमार ने 78 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। एवं शशिकांत शर्मा 77.6 प्रतिशत ,निशा कुमारी 76 प्रतिशत,शाइस्ता प्रवीण 75 प्रतिशत, दीप्ति कुमारी 72 प्रतिशत,चांदनी कुमारी 71.4 प्रतिशत,मो साहिल 71.4 प्रतिशत प्राप्त कर वनांचल इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया हैं। बताया गया कि 429 छात्रों ने परीक्षा लिखा था जिसमें 406 उत्तीर्ण हुए।वनांचल इंटर कॉलेज टंडवा के प्राचार्या कुमुद कुमारी ने इन छात्रों बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की क...