काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रभारी प्राचार्य डॉ. (प्रो.)अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को सत्र 2025-26 के लिए विभागीय परिषद् का गठन किया गया। जिसमें एमएससी तृतीय सेमेस्टर का छात्र मोहम्मद समीर को अध्यक्ष, एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र आर्जव रतूड़ी को उपाध्यक्ष, बीएससी पंचम सेमेस्टर के छात्र जगरूप को सचिव, बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कशिश शर्मा को संयुक्त सचिव तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा क्राति कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षाओं से एक छात्र एवं एक छात्रा को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया। प्राचार्य ने पाठ्येतर विभिन्न गतिविधियों के महत्व पर चर्चा करते हुए नियमित रूप से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्र...