मधेपुरा, अगस्त 8 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। बीएनएमवी कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवर को हुई बैठक में बैठक में वनस्पति उद्यान में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने, स्वतंत्रता दिवस को उल्लास के साथ मनाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सख्ती बरतने की हिदायत दी गयी। प्रधानाचार्य ने बैठक में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जतायी। महाविद्यालय में एनसीसी महिला विंग स्थापित करने की दिशा में की जा रही पहल की समीक्षा की गयी। शिक्षकों से कम से कम 50 छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। शिक्षकों से छ...