बागपत, अगस्त 5 -- नगर के वनस्थली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सामान्य ज्ञान को परखना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में स्कूल के सभी छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों से इतिहास, विज्ञान, भूगोल और समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने अपनी समझ और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। इस दौरान मानव, श्लोक, रितु, आदित्य, अर्पित, विंशी, कार्तिक आदि के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के बाद, स्कूल के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, प्रबंधक हर्षित जैन ने उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मा...