बागपत, जून 3 -- जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बड़ौत शहर के वनस्थली पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के दो विद्यार्थियों दिव्यांशी दीक्षित, देवेश सिंघल ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिससे विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय की प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। प्रधानाचार्य रणवीर सिंह प्रबंधक हर्षित जैन ने विद्यार्थियों को बधाई दी। अन्य विद्यार्थियों से इस प्रेरक कार्य का अनुसरण करने की भी अपील की है। कहा कि बागपत जनपद के विद्यार्थी देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों आईआईटी में स्थान बनाने जा रहे हैं। यह विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि जनपद के लिए गर्व ...