रामपुर, जनवरी 30 -- वन-वे हाईवे पर दो कारों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की शाम पौने चार बजे नयागांव के पास वन-वे बाइपास पर आमने-सामने की दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर आस-पास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। घायलों में एक कार में हल्द्वानी उत्तराखंड निवासी गिरीश नेगी हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे। जबकि दूसरी कार मोहल्ला पहाड़ी गेट निवासी शाहजेब रूद्रपुर उत्तराखंड जा रहे थे। दुर्घटना में दोनों कार सवार घायल हो गए। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि बाइप...