देहरादून, सितम्बर 18 -- उप जिलाधिकारी मसूरी, लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ देहरादून के साथ ही पुलिस ने मार्ग का निरीक्षण किया और संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी मशीन के द्वारा मार्ग को ठीक किया गया है इसके बाद हल्के वाहनों के लिए एक बार फिर मार्ग को खोल दिया जिसमें वनवे यातायात की व्यवस्था की गई। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं कुठाल गेट पर मसूरी जाने वाले वाहनों की लंबी भीड़ लग गई। फिलहाल प्रशासन ने व्यवस्था कर हल्के वाहनों को जाने की अनुमति दी है। उपजिला अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 10 से 12 स्थान संवेदनशील मिले हैं, जहां पर दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मसूरी देहरादून मार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला गया, जहां पर मार्ग की स्थिति खराब है, वहां उसे ठीक क...