इंदौर, जून 9 -- मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान कथित तौर पर अपनी दुल्हन की साजिश का शिकार बने इंदौर के राजा रघुवंशी और उनके परिवार को पत्नी सोनम रघुवंशी के प्लान को भांपने और संभलने के तीन मौके मिले लेकिन नई होनी को कुछ और मंजूर था। सोनम के कथित आशिक राज कुशवाहा और उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी के बाद सोनम के भी गाजीपुर में मिलने के बाद परिवार के लोग चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। राजा को तीन बार हनीमून प्लान पर शक करने और सवाल करने का मौका मिला मिले लेकिन वो चूक गया। परिवार भी अब अफसोस में है कि इससे अच्छा उसे कुंवारा ही रखते। खतरे की पहली घंटी तब बजनी चाहिए थी जब सोनम ने मेघालय जाने का वनवे टिकट कराया था। लौटने का टिकट नहीं कटा था। राजा घर पर बताकर गया था कि रिटर्न टिकट नहीं कटा है लेकिन वो एक हफ्ते में लौट आएगा। खतरे की दूसरी घंटी तब...