शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- पुवायां, संवाददाता। सड़क किनारे गड्ढे खोदने को लेकर वनविभाग के संविदाकर्मी से हुए विवाद में हवाई फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव सिरखिड़ी निवासी जयप्रकाश ने गांव पटवा निवासी राजा उर्फ़ गुरुदेव सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह बुधवार को लगभग 1:30 बजे दिन में ट्रैक्टर से पेड़ लगवाने के लिए पटई से महुआ रोड पर पटवा गांव के सामने गड्ढे खुदवा रहा था। तभी राजा और कुलदीप सिंह आए और गड्ढे खोदने को मना करने लगे। जब उसने गड्ढे खोदने से मना करने का विरोध किया तब दोनों नाराज होकर गाली गलौज करने लगे और लाइसेंसी राइफल से फायर किया। जयप्रकाश के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ लग गई। जान से मारन...