फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- औंग। वन विभाग की जमीन पर सालों से कब्जा कर खेती कर रहे सात किसानों पर वन दरोगा की तहरीर की रिपोर्ट दर्ज हुई है। कब्जा खाली करवाने की बात भी कही गई है। कब्जेदार किसानों ने इन दिनों उक्त जमीन पर फसलों की बुआई कर रखी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में वन विभाग की करीब 226 एकड़ यानी 115.74 हेक्टयर भूमि आरक्षित है। इसी जमीन के हिस्से पर बेनीखेड़ा मजरे आशापुर थाना औंग के सात लोग कब्जा कर खेती कर रहे हैं। बिंदकी रेंज में तैनात वन दरोगा श्रुतिकीर्ति ने बताया कि बेनीखेड़ा के रामखिलावन, राम औतार, रजनी, जगत पाल, बैजनाथ, रामचंद्र और रामधनी कब्जा कर खेती कर रहे थे। जिसकी शिकायत मिली थी। मौके पर जांच की गई तो शिकायत सही मिली। कब्जा खाली करने को कहा गया तो उक्त लोग तैयार नहीं हुए। जि...