बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- कस्बा में आयोजित रामलीला में प्रभु श्रीराम के वनवास से लौटने के बाद राजतिलक और भरत मिलाप की लीला का मंचन हुआ।पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और जय श्रीराम के उद्घोषों के बीच श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के अयोध्या आगमन का दृश्य देखकर पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। मंच पर जब भरत ने चरणपादुका सिर पर रखकर श्रीराम का स्वागत किया, तो दर्शक भावविभोर हो उठे। पूरा वातावरण "राम लखन जनक सुत जानकी, जय बोलो हनुमान की" के जयघोषों से गूंजता रहा। इसके बाद सीता-राम, लक्ष्मण और भरत के साथ पुष्पक विमान पर सवार होकर श्रीराम के अयोध्या आगमन का भव्य दृश्य दिखाया गया। पुष्पवर्षा के साथ कस्बावासियों ने स्वागत किया। मंच पर हुए राजतिलक समारोह में गुरु वशिष्ठ ने श्रीराम का राज्याभिषेक किया। राजतिलक के समय शंखनाद, घंटे-घड़ियाल की ध्वनि और जयकारों से वात...