रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 3 -- रानीगढ़ पट्टी के तोरियाल गांव में चल रही रामलीला में भगवान राम के चौदह वर्ष के बाद अयोध्या लौटने पर राजतिलक कर राज्यभिषेक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त किया। जसोली क्षेत्र के तोरियाल गांव में बीते 22 सितम्बर से रामलीला का शुभारंभ हुआ। कलाकारों के शानदार अभियन को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग रामलीला पांडाल पहुंचे। रामलीला कमेटी द्वारा हर रोज रामलीला में विभिन्न लोगों को आमंत्रित कर उनसे लीला का शुभारंभ करवाया गया। अंतिम दिन राम-रावण युद्ध के दौरान गांव के साथ ही आस-पास के गांवों के लोग रामलीला देखने पहुंचे। दर्शकों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण, मेघनाथ सहित सभी पात्रों के अभिनय की प्रशंसा की। वहीं श्रीराम द्वारा राव...