वाराणसी, अगस्त 30 -- पिंडरा, हिटी। उद्यान, कृषि विपणन और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज भी कुछ समाज विकास और शिक्षा की मुख्य धारा से दूर हैं। उन्हें मुख्य धारा में शामिल कर 'तथागत ट्रस्ट ने मिसाल पेश की है। वनवासी समाज की सेवा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। वे शनिवार को बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल के पतंजलि भवन में तथागत ट्रस्ट की ओर से आयोजित वनवासी मेधा छात्रवृत्ति और सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी वनवासी और आदिवासी समाज के बीच शिक्षा और विकास की किरण न पहुंच पाना नि:संदेह रिक्तता को दर्शाता है। तथागत संस्था की ओर से तीन राज्यों में चलाए जा रहा अभियान इस परिदृश्य को बदलेगा। उन्होंने अभियान में हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। पूर्व आईएसएस और भारतीय शिक्षा ...