मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वनवासी कल्याण आश्रम के बिहार के नगरीय कार्य प्रमुख प्रदीप कुमार ने सोमवार को कहा कि वनवासी लोगों की सेवा करना सनातन धर्म की सेवा करना है। इनकी शिक्षा और विकास से सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी। शीतला गली स्थित आश्रम के कार्यालय में वे वनवासी कल्याण आश्रम की महानगर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संगठन के विस्तार के लिए महानगर कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को महानगर में नगर कमेटी बनाने और सदस्यों को वनवासी क्षेत्रों का भ्रमण कराकर संगठन के प्रकल्पों की जानकारी देने का सुझाव दिया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया ने की। संचालन सचिव राकेश सम्राट ने किया। प्रदेश महामंत्री अजय नारायण सिन्हा ने वनवासी क्षेत्र सेमरा और अन्य जगह पर चल रहे प्रोजेक्ट के विक...