चंदौली, दिसम्बर 15 -- चकिया,हिन्दुस्तान संवाद। चकिया विकास खंड के दिरेहूं गांव में चिन्हित 20 वनवासियों के लिए बनाए जा रहे क्लस्टर आवास के कार्यों का सोमवार की शाम सीडीओ आरजगत साईं ने निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने क्लस्टर के तहत बनाए जा रहे आवास, बकरी शाला और शौचालय के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिरेहूं गांव में शासन के मंसा के अनुरूप वनवासी परिवारों के विकास को देखते हुए क्लस्टर के तहत उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें उनके लिए आवास, बकरी शाला, शौचालय, अंत्योदय कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना,जल जीवन मिशन शामिल है। वर्तमान में 20 चिन्हित वनवासियों के क्लस्टर के तहत आवास बकरी शाला, शौचालय क...