जौनपुर, जून 28 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुफ्तीगंज ब्लाक के भदेवरा गांव निवासी समाजसेवी सत्यानंद चौबे ने शनिवार को वनवासी समुदाय की बस्ती में शबरी माता मंदिर बनवाने के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष वह अपने जन्मदिन पर समाज के शोषित वंचित वर्गों के लिए कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। इसी क्रम में वह अपने गांव के बनवासी समुदाय की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए शबरी माता मंदिर बनवाने के लिए भूमि पूजन किए है। उन्होने कहा कि जल्द ही सामाजिक सहयोग से मंदिर का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। पुरोहित भास्कर पाठक ने भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया। इस मौके पर मंगल मुसहर, बबलू मुसहर, उर्मिला, शशिकला बनवासी, प्रमोद सिंह, संजय पाठक, पीयूष सिंह, सतीश चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह, बबलू चौबे, साहिल चौबे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...