हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने नवमी पर बुधवार को टांडा वन क्षेत्र में वनवासी परिवारों के बच्चों के बीच जाकर कन्या पूजन व प्रसाद वितरण किया। उन्होंने कहा कि खत्तों में रहने वाले बच्चों के सहयोग के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से वनवासी बच्चों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। कोटाबाग की ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल के सहयोग से बच्चों को वस्त्र, स्कूल बैग व पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों की मदद के लिए ब्लाक दफ्तर के सहयोग से भी कार्यक्रम किए जाएंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू नेगी, नवीन उपाध्याय, गौरव जोशी, वीर सिंह, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...