गंगापार, फरवरी 16 -- महाकुम्भ के ऐतिहासिक महायोजना की भव्यता का डंका देश और विदेशों में बज रहा है। जिसके दर्शन व संगम में डुबकी लगाने के लिए लोग बेकरार हैं। वहीं अलीगढ़ के राम और लक्ष्मण अन्न त्याग कर बनवासी के भेष में अलीगढ़ से प्रयागराज व अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकले हैं। जगह-जगह पर उनका स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के 28 वर्षीय अंकित (राम) तथा 20 वर्षीय ऋतिक (लक्ष्मण) के भेष में वनवासी के भेष संगम में डुबकी लगाने के लिए पैदल निकल पड़े। संगम में डुबकी लगाने के बाद भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या निकले। वहीं गुरुवार को मऊआइमा पहुंचने पर स्थानीय शंभू नाथ पटेल, प्रेम जयसवाल, डॉ.प्रकाश पटेल, प्रीतम पटेल, जय प्रकाश नारायण पटेल, आदेश पांडेय समेत अन्य लोगों ने स्वागत सत्कार करते हुए जलपान कराया गया। बताय...