चतरा, अक्टूबर 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। वनवासी कल्याण केंद्र चतरा के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिमरिया 11 स्टार के मैदान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक बाला साहब देशपांडे संस्था के जिला अध्यक्षकृष्ण चंद्र सिंह, सचिव सुरेश कुमार पाठक, प्रांत खेल प्रमुख डोमन चंद महतो, जिला प्रचारक दयाशंकर सिंह ,डोमन राम , तेतर गंझु,संतोष उरांव, वीरेंद्र उरांव सहित अन्य लोगों के द्वारा भगवान बिरसा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलंकर किया गया ।पहला मैच माचन और लोबगा के बीच खेला गया।जिसमें माचन ने पेनल्टी के माध्यम से लोबगा को एक गोल से हराया।दूसरा मैच सिंदरी बार और चेलंग बार के बीच खेला गया। जिसमे चेलंग बार एक गोल से जीता । तिसरा मैच लोबगा और सिंदरी बार के बिच खेला गया जिसमें माचन का टीम विजय रहा है। हेडुम औ...