पाकुड़, दिसम्बर 27 -- पाकुड़िया। एकल अभियान की हरि संस्कार शिक्षा अंचल पाकुड़ संच पाकुड़िया उपसंच बनियापसार तलवा वनवासी कल्याण केन्द्र के प्रांगण में सत्संग मंडली प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को भव्य रूप से हुआ। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ संच समिति अमर कुमार भगत, अध्यक्ष सनातन सोरेन, आयोजन सचिव डिजेन मुर्मू, वनवासी कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष स्टेफन हेंब्रम एवं वनवासी के कोषाध्यक्ष द्वारा भारत माता, सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ किया गया। उपसंच स्तरीय इस सत्संग मंडली प्रातियोगिता निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर संस्कार ग्राम डुमरसोल को प्रथम स्थान, संस्कार ग्राम लुखीपोखर को द्वितीय स्थान और संस्कार ग्राम सिंहलीबोना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर ग्राम से आए सभी मंडली के प्रतिभागियों ने ...