मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। वनवासी कल्याण आश्रम के महानगर इकाई की संगठनात्मक बैठक गुरुवार को सूतापट्टी स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्ष रमेश कुमार केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान समिति को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस क्रम में श्याम सुंदर भरतिया को अध्यक्ष तो राकेश सम्राट का सचिव चुना गया। शिव शक्तिधर शर्मा, डॉ. यशवंत, डॉ. विजय कृष्ण व मंजू शर्मा को उपाध्यक्ष के अलावा श्याम सुरेका को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, पांच सह सचिव और 17 कार्यकारिणी सदस्य को भी निर्वाचित किए गए। महिला समिति की कमान अर्चना बंका के हाथों में सौंपी गई। डॉ. मोनालिसा को उपाध्यक्ष और आशा सिन्हा सचिव बनाया गया। क्षेत्रीय नगर कार्य प्रमुख हिरेंद्र सिन्हा ने कहा कि वनवासी समाज को अलग-थलग करने का षडयंत्र विपक्षियों के द्वारा लगातार किया ...