गुमला, दिसम्बर 27 -- कामडारा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हांफू में वनवासी कल्याण आश्रम का 73वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इस संस्था की स्थापना बाला साहेब देशपांडे द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मौके पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में सुलेख, बिस्किट दौड़, मेढक दौड़ व 100 मीटर दौड़ शामिल रही। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाला साहेब देशपांडे के...