प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से नई पहल की गई है। ऐसी पहल जिसके जरिए वनवासियों की कला-संस्कृति और उनके खानपान को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उसे प्रयागराज से रूबरू कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए केंद्र में राष्ट्रीय शिल्प मेला की तर्ज पर पहली बार जनजाति मेला आयोजित कराया जाएगा। इस मेले में केंद्र के अंतर्गत आने वाले उप्र, मप्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड व दिल्ली में निवास करने वाले वनवासी समाज के कलाकारों और शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाएगा। मेले का आयोजन नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में कराया जाएगा। सात दिनों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा, इसका निर्णय तीस अक्तूबर तक ले लिया जाएगा। खास बात है कि वनवासियों के हस्तशिल्प उत्पाद और उनके खानपान क...