कन्नौज, फरवरी 22 -- तालग्राम, संवाददाता। कानपुर निजी नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी को देखने जा रहे हैं युवक की बाइक वनरोज से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने मेडिकल कॉलेज से कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना सौंरिख के सरायठेकू निवासी सुशील तिवारी 50 पुत्र लालमन तिवारी शुक्रवार की शाम बाइक से कानपुर निजी नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी पूनम को देखने जा रहे थे। जब वह तालग्राम तेराजाकेट मार्ग के बिरौली गांव के समीप बबूल के जंगल के पास पहुंचे। तभी रोड पर अचानक वनरोज आ गया। जिससे उनकी बाइक टकरा गई। वनरोज की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से घायल को सीएचसी ताल...