फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किशनी रोड पर सपा नेता की कार वनरोज से टकरा गयी इससे सपा के प्रदेश सचिव समेत चार लोग घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी खड़ड में जा गिरी। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही सपा नेता घायलों का हाल चाल लेने के लिए पहुंचे। सैफई में मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी थी। इसमेंं शामिल होने के लिए सपा के प्रदेश सचिव पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर अपने पुत्र अशोक, चालक उमेश व सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव के साथ कार पर सवार होकर जा रहे थे। जब यह चारो लोग बेवर से निकलकर किशनी रोड पर लालपुरा गांव के पास पहुंचे कि तभी सामने से वनरोज कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार खड्ड में जा गिरी। आगे का मुख्य शीशा पूरी...