पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- पिथौरागढ़। सीमांत में वनराजी बहुल क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य विभाग को भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय ने सम्मानित किया है। सोमवार को प्रशस्ति पत्र प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जनजाति कार्य मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वनराजी समुदाय सहित जनपद के समस्त क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि विभाग नियमित अंतराल में वनराजी समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविरों का आयोजन करता है।‌साथ ही मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, पोषण परामर्श, टीवी जांच व मौसमी रोगों की जांच के लिए भी शिविर लगाएं जाते हैं और लोगों को निःशुल्क दवा बांटी जाती है। जनजाति कार्य मंत्रालय...