औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर शिबाला के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में संडा वन क्षेत्र के वनरक्षी ऋषि कुमार की मौत के मामले में उनके जीजा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। गया जिले के विष्णु विहार कॉलोनी निवासी मृतक के जीजा रामानंद सिंह ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि ड्यूटी के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनके साले की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। ट्रैक्टर को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...