बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। वनमंत्री के घर के सामने और मोहल्लों की गलियों में सड़क निर्माण को लेकर जनता में गहरी नाराजगी है। लोगों की शिकायत है कि पुरानी सड़क का मलबा नई सड़क बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क का निर्माण घटिया और असुरक्षित हो रहा है। गांधी नगर के सामने की गली जो धर्मकांटे की ओर जाकर मिलती है यहां मकानों से जुड़ी गलियों का निर्माण किया जा रहा है। लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पुरानी सड़क को खोद उसका ही मलबा नई सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जनता के लिए बनाई जा रही सुविधा अब परेशानी का सबब बन गई है। जेई मौके पर नहीं दिखाई दे रहे, जबकि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। इसके कारण कई जगह सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने पहले भी ठेकेदारों को कई बा...