पाकुड़, जनवरी 11 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। नव वर्ष के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा रविवार को रांगा नदी किनारे वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया की अध्यक्षता में किया गया। जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने सर्वप्रथम सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरजेडी आदिवासी, दलित व दबे-कुचले लोगों के हितों के लिए हमेशा कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी। सन 1994 में पाकुड़ को जिला बनाया गया। आज जो सर्किट हाउस पाकुड़ में है वह भी आरजेडी का देन है। 1994 में पाकुड़ में साइंस की पढ़ाई प्रारंभ हुई। यह भी लालू प्रसाद यादव की देन है। जब लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सठिया में लालू प्रसाद यादव आए और वहां कहे कि यहां के सभी घरों को लाल करने का काम करेगें, उसके उपरांत सभी घरों को टॉली के घरों में बदलने का काम लालू प्रसाद या...