आदित्यपुर, फरवरी 17 -- गम्हरिया, संवाददाता। कांड्रा के पदमपुर में पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलम्बी श्रमिक सहयोग समिति की ओर से मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने कहा कि वन भोज सह मिलन समारोह से आपसी संबंध मजबूत होते है। यह समारोह लोगों को आपस में मिलने-जुलने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि वन भोज जैसे कार्यक्रम से जहां लोगों को एकजुट होने का मौका मिलता है, वहीं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का मौका भी मिलता है। समारोह में हरिहरपुर, श्रीरामपुर, पदमपुर, धातकीडीह आदि के जमीन दाता शामिल हुए। बास्के ने समिति के उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि 160 लोगों की स्थाई नौकरी, स्थाई तौर पर 280 लोगों को रोजगार मिला है। वहीं जमीन दाताओं का 99 प्रतिशत जमीन के मूल्य का भुगतान कराया गया है...