बगहा, नवम्बर 15 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वनवर्ती गांव सोहरिया में शनिवार को ईडीसी सदस्यों के साथ वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक को ईडीसी अध्यक्ष सोहरिया राजेश काजी के अध्यक्षता में वनपाल आशीष कुमार के उपस्थिति में की गई। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा समाज कल्याण और विकास के लिए जंगल कैम्प में चलाए जा रहे वन भोज गृह से हुए लाभ के पैसे से आवश्यक सामान क्रय करने की चर्चा की गई। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल आशीष कुमार ने बताया कि बैठक में ईडीसी सदस्यों द्वारा गोलंबर टेंट हाउस, कपड़ा डेकोरेशन सेट, बिजली लाइट सेट, डेकोरेशन, लाइट सेट, 3 गमला बर्तन, छोटा गेट 2 पिस शादी समारोह के लिए खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति...