हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा निवासी एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले एक युवक पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपी युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है। लाइन नंबर-6 आजादनगर, वनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि उनकी 15 साल की बेटी 21 अप्रैल की दोपहर तीन बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। परिवारवालों ने नाबालिग बेटी को शहर के अलावा रिश्तेदारी में खोजा लेकिन कोई अता पता नहीं चल पाया। इसके बाद किशोरी के पिता ने वनभूलपुरा थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें गारमेंट्स शॉप पर काम करने वाले अली नाम का युवक निवासी गफूर बस्ती पर बेटी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप ...