हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लापता हो गई। परिजनों ने शक के आधार पर बिहार निवासी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। गौजाजाली क्षेत्र निवासी महिला ने वनभूलपुरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी 27 मई की सुबह पांच बजे घर से कहीं चली गई। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। महिला का आरोप है कि वर्तमान में हल्द्वानी में मजदूरी करने वाला बगाई बेरिया, जिला वेतिया, बिहार निवासी अमीरूल गदी नाम का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। बेटी का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ जा रहा है। बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश के लिए दो टीमें गठित की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...