हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के आग्रह पर एसडीएम राहुल शाह ने सोमवार को वनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग से लेकर गौलापुल संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि इस मार्ग को पिछले वर्ष हुए भू-कटाव के चलते वनवे किया गया है। रविवार को हुई भारी बारिश से मार्ग पर अतिरिक्त भू-कटाव हुआ है। 140 मीटर तक सड़क की ओर भू-कटाव हुआ है। इस दौरान लोनिवि की ओर से क्षेत्र में बारिश के दौरान किसी प्रकार की घटना की आशंका को देखते हुए मार्ग को बंद किए जाने का आग्रह किया गया। लोनिवि के अधिकारियों के आग्रह पर एसडीएम राहुल शाह ने अगले आदेशों तक वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक के मार्ग को यातायात के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। प्रशासन के अगले आदेशों तक इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...