हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उर्जा निगम ने सोमवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप दी है। सभी से जुर्माने की वसूली के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उर्जा निगम ने बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर सोमवार को वनभूलपुरा के गफूर बस्ती क्षेत्र में विभागीय विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 25 घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी का मामला सामने आया। टीम ने मौके पर ही सभी के कनेक्शन काट दिए। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को उपखंड अधिकारी मनीष जोशी ने तहरीर सौंपी। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के लिए जुर्माने का आंकलन करने के लिए रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसकी वसूली के लिए जल्द नोटिस भेजे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...