हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता जिलाधिकारी के आदेशानुसार, वनभूलपुरा क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को टीम ने 60 राशन कार्डों का निरीक्षण किया जिनमें से 15 राशन कार्ड अपात्र पाए गए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि अपात्र घोषित राशन कार्ड में राज्य खाद्य योजना (एसएफआई) के 4, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के 6 और अंत्योदय योजना के 5 कार्ड शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने बताया कि सत्यापन का यह कार्य आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल पात्र लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है। टीम में पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, ल...