हल्द्वानी, फरवरी 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा में बीते दिन हुए बवाल के बाद शुक्रवार को एक भी पानी का टैंकर नहीं जा पाया। क्षेत्र में पानी की स्थिति कैसी है, इसकी शिकायत तक करने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके।शुक्रवार को कर्फ्यू का सबसे अधिक असर वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। हालांकि शहरभर में गाड़ियां और कुछ दुकानें खुली हुई दिखाई दीं, लेकिन वनभूलपुरा में पूरी तरह बाजार बंद रहा। इसके अलावा पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा और बीते रात हुए पथराव व गोलीकांड के डर से जरूरी सामानों दूध, सब्जी, अखबार आदि देने वाले लोग भी क्षेत्र में नहीं गए। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि वनभूलपुरा क्षेत्र में पेयजल लाइनों से पानी की सप्लाई की गई थी। इसके अलावा कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली, इससे पान...