हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा के लाइन नंबर एक स्थित रजाई गद्दों के गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने रुई के गद्दों को चंद मिनटों में खाक कर दिया। दूसरी दुकान में भी आग फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने दमकल के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गोदाम के ऊपर स्थित मदरसा जलने से बच गया। वार्ड 21, वनभूलपुरा में कारोबारी मोहम्मद निजाम का रजाई गद्दों का गोदाम है। पार्षद मोहम्मद गुफरान ने बताया कि गुरुवार रात दुकान बंद थी। इसी दौरान सामने अबू हनीफा मस्जिद से नमाज अदा करके लौट रहे लोगों ने गोदाम की तरफ देखा तो धुआं निकल रहा था। मोहम्मद निजाम को इसकी जानकारी दी गई। गोदाम का शटर खोलकर देखा तो रजाई गद्दों में भीषण आग लगी थी। तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। दमकल के आने तक आस-पड़ोस के लोगों ने पानी डा...