रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। वनभूलपुरा अतिक्रमण मामले को लेकर हर किसी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई नजर आई। मंगलवार सुबह से ही हल्द्वानी शहर छावनी में तब्दील हो गया। हल्द्वानी से ऊधमसिंह नगर नजदीक होने के चलते जिले में भी अलर्ट रहा। खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि ऊधमसिंह नगर से भी एक प्लाटून पीएसी हल्द्वानी भेजी गई है। जिले की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को अलर्ट पर रखा गया। इंटेलीजेंस ने भी सोशल मीडिया पर हर एक पोस्ट पर नजर बनाई रखी। नैनीताल और रामपुर बॉर्डर पर भी थाना पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...